मऊ, अगस्त 7 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के दो गांवों में बुधवार की रात चोरों ने लगभग पौने दो लाख से अधिक की एक पड़वा समत तीन भैंस चुरा ले गए। इस घटना की पशुपालकों को भनक तक नहीं लग पाई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल और चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तीचक में बुधवार की रात चोरों ने अमरनाथ यादव पुत्र मुरली के पशुबाड़े में बधी लगभग 60 हजार रूपये किमती भैस चुरा ले गए। जबकि नगर स्थित अब्दोपुर वार्ड निवासी जीऊत बंधन यादव पुत्र कोदई यादव के मकान सामने बंधा पड़वा सहित दो भैंस जिसकी किमत सवा लाख से अधिक थी को भी खोल ले गए। इस घटना की जानकारी पशु पालकों को सुबह हुई तो उनके होश उड़ गए। आस पास काफी खोजबीन किया। जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में एसएचओ योगेश यादव...