अमरोहा, मार्च 7 -- साइबर थाना पुलिस ने धोखा देकर निकाले गए 3500 और 9844 रुपये बैंक खातों में वापस करा दिए। साइबर अपराधियों से पैसे वापस मिलने पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस टीम का आभार जताया। गजरौला निवासी शहनवाज ने 15 फरवरी 2025 को पुलिस कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था। बताया था कि साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 3500 रुपये निकाल लिए हैं। वहीं, इससे पूर्व 14 नवंबर 2024 को साइबर अपराधियों ने शहर की डाक बंगला कॉलोनी निवासी दीपांकुर के खाते से 9844 रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। दीपांकुर ने भी धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस कार्यालय में की थी। दोनों मामलों की जांच साइबर थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों को ट्रेस करने के बाद शहनवाज और दीपांकुर के खाते से निकाले गए पैसे वापस आ गए हैं।

हिंदी...