जौनपुर, अप्रैल 6 -- मुंगराबादशाहपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक शंकर दुबे ने नवरात्र पर्व को देखते हुए आम जनमानस को स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ के लिए अभियान चला्रकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नवरात्र पर्व पर मछलीशहर तहसील क्षेत्र के गरियांव एवं मुंगराबादशाहपुर से पेड़ा व पंवारा बाजार से मलाई व बर्फी का नमूना लिया गया। एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से पंवारा बाजार में दुकानदारों एवं आमजन को खाद्य सामग्री की घरेलू जांच विधि की जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के मानक के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 33 खाद्य सामग्रियों का नमूना लेकर मौके पर जांच कर जानकारी दी गई। बाबू जगजीवन राम की मनाई गई जयंती जौनपुर। नगर के मोहल्ला मंडी नसीब खां स्थित इंदिरा भवन शहर कांग्रेस कार्याल...