फिरोजाबाद, सितम्बर 12 -- टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता अपना सामान व जेवर लेकर गायब हो गई है। परिजनों का कहना है कि उसे एक युवक बहला फुसला कर ले गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित पति द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में बताया है कि उसकी पत्नी अपना सामान एवं जेवर लेकर घर से चली गई है। काफी तलाश के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। खोजबीन पर जानकारी मिली कि उसकी पत्नी को सोनू गोस्वामी पुत्र रामवीर सिंह निवासी भोगपुर एटा एवं राहुल पुत्र रोशनलाल निवासी बाजनगर कासगंज बहला फुसलाकर भगा ले गये है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...