फिरोजाबाद, सितम्बर 12 -- थाना दक्षिण के ओवर ब्रिज ब्रिज के समीप एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए थे। उपचार के लिए आगरा ले जाते समय उसकी मौत हो गई। थाना दक्षिण के चंद्रवार गेट वाल्मीकि बस्ती निवासी 22 वर्षीय रॉकी पुत्र स्वर्गीय दिनेश चंद गुरुवार दोपहर चंद्रवार गेट स्थित पुल पर रेलवे लाइन पार करते समय तेज गति से आ रही किसी ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया था। उसके दोनों पैर कट गए थे। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय टूंडला निकलते ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को फिर से जिला अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...