फिरोजाबाद, जून 26 -- थाना उत्तर क्षेत्र में किराए पर रहने वाले महिला के साथ साथी किरायेदार ने ही मारपीट की। मारपीट के पीछे छत का प्रयोग अकेले करने का मामला बताया जा रहा है। पीपलनगर निवासी अनीता देवी पत्नी छोटेलाल अपने बच्चों के साथ में किराए पर रहती है। आरोप है कि मकान में रहने वाले किरायेदार राकेश, उसकी मां गुड्डी देवी, दुर्गा एवं बौबी भी किराए पर रहते हैं। ऊपर छत को अकेले गुड्डी देवी एवं राजू इस्तेमाल करते हैं। छत पर जाने पर गाली-गलौज करते हैं। आरोप है कि बीते दिनों बगैर बात के उन्होंने गाली-गलौज की तथा गाली देने से मना करने पर लात-घूंसे एवं डंडों से पीटा। इससे शरीर एवं सिर में काफी चोट आई है। आरोप है मारपीट के दौरान सोने के कुंडल एवं मोबाइल भी गिर गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...