फिरोजाबाद, दिसम्बर 7 -- शिकोहाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला दुली में एक युवती ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 19 वर्षीय कंचन निवासी नगला दुली थाना नगला खंगर का मामूली बात को लेकर घर में कहासुनी हो गई। जिससे नाराज युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त पदार्थ खाने से युवती की हालत बिगड़ गई। युवती की हालत देख घबराए परिजनों ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...