कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार, एक संवाददाता पुलिस केन्द्र में पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने दो क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया। जिसमें क्विक रिस्पांस टीम वन जिला के शहरी क्षेत्रों में नगर थाना और सहायक थाना एवं दूसरा क्विक रिस्पांस टीम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्फसिल थाना व रौतारा थाना में अपराध नियंत्रण सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना, घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार की घटना से संबंधित जानकारी क्विक रिस्पांस टीम को उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने क्विक रिस्पांस टीम में तैनात पुलिसकर्मियों को बताया कि जल्द से जल्द स्थल पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को ध्...