गढ़वा, अगस्त 21 -- मझिआंव। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देशानुसार बरडीहा पुलिस ने बुधवार को नावाडीह के सुदुरवर्ती जंगल में अवैध रूप से बना रहे महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नावाडीह के जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब भट्ठी संचालित होने की गुप्त सूचना पर छापामारी की गई। उस दौरान नावाडीह के सुदुरवर्ती जंगल में लगभग 200 सौ किलोग्राम (दो क्विंटल) जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया। वहीं भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया गया। शराब बनाने वाले सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। भट्ठी संचालक पुलिस के आने की भनक लगते ही जंगल में फरार हो गए। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...