लखीमपुरखीरी, जून 28 -- कस्बा व थाना खीरी क्षेत्र में मोहल्ला पट्टी रामदास की पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर खीरी पुलिस ने अवैध मांस से भरी एक सेंट्रो कार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। खीरी चौकी प्रभारी साधना यादव ने बताया कि उक्त युवक कस्बा लहरपुर से अवैध रूप से मीट लाकर यहां बेचता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निजामपुर रामदास जाने वाले मार्ग पर मोहल्ला पट्टी रामदास पुलिया के पास उक्त कार को रोका गया तो युवक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने घेर कर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम शाहरुख निवासी मोहल्ला बाजार खीरी टाउन बताया। सेंट्रो कार की तलाशी में दो क्विंटल अवैध मांस बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह लहरपुर से मांस लाकर यहां बेचता था। उसके पास लाइसेंस नहीं है। थाना खीरी पुलिस ने बताया कि मांस को जांच के लिए व गिरफ्तार यु...