बागपत, सितम्बर 16 -- शहीद शहामल क्रिकेट एकेडमी की दो खिलाड़ी नमिता सिंह और मानवी सिंह का चयन आगामी अंडर-19 जोनल ट्रायल मैचों के लिए किया गया है। ये ट्रायल मैच 16, 17 सितंबर को मेरठ के भामाशाह क्रिकेट मैदान और गांधी बाग मैदान में आयोजित होंगे। दोनों खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अप्रैल में गाजियाबाद में हुए जनपदीय ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। कोच प्रतीक तोमर, अमित कुमार, बाबूराम, डॉ. अनंत काल खंडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...