बलिया, नवम्बर 29 -- बैरिया। पुरानी रंजिश को लेकर दो कोटेदारों में मारपीट के मामले में पुलिस ने एक कोटेदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना शुक्रवार शाम की है। सुरेमनपुर-गंगापुर के कोटेदार रामजी तिवारी के अनुसार वे बैरिया के धरम टॉकीज के सामने मोटरसाइकिल से आ रहे थे। तभी मधुबनी के कोटेदार पवन सिंह सामने से तेजी से आते हुए उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। मोटरसाइकिल से गिर जाने पर पवन ने लात-घुसे से उनकी पिटाई की। रामजी की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने पवन सिंह पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...