कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, संवाददाता। जूही और यशोदानगर थाना क्षेत्र में दो लोगों के कदम ऐसे लड़खड़ाए कि वह मौत की गोद में जाकर गिरे। जूही गढ़ा निवासी 40 वर्षीय प्रिंस चप्पल कारखाने में काम करता था। परिवार में मां सुशीला देवी, तीन भाई श्याम, राहुल और राम हैं। राहुल ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे प्रिंस ने मां से पैसे लिए और शराब पीने चला गया था। शराब पीकर लौटते समय राखी मंडी रोड पर लड़खड़ाकर नाली में सिर के बल गिर गया। इससे प्रिंस की मौत हो गई। वहीं यशोदानगर गंगापुर कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय पप्पू श्रीवास्तव मजदूरी करते थे। शादीशुदा बेटी सपना ने बताया कि पिता शराब के लती थे। इस वजह से परिवार में घरेलू कलह रहती थी। इसी वजह से मां माया बच्चों जेमिनी, करन और कन्हैया के साथ शास्त्रीनगर में किराये पर रहती है। सोमवार शाम पिता घर से पैदल सामान ...