पाकुड़, अगस्त 19 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के गदरपाड़ा गांव निवासी सह वादी जसीमुद्दीन शेख ने सोमवार शाम को थाना में दमदमा गांव के नामजद आरोपित अशराफुल होदा एवं मिशन शेख के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से चाकू से जख्मी करने तथा सोने का जेवर छीन लेने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। घटना बीते 14 अगस्त रात्रि का है। घटना को लेकर वादी ने आवेदन देकर कहा कि घटना के दिन वह डंगापाड़ा गांव से अपना घर आ रहा था। इसी दौरान दमदमा डांगा गांव पहुंचते ही पीछे से उसका जीजा अशराफुल होदा गाली-गलौज कर बाइक को रोकने को कहा और बाइक के सामने आकर बाइक को खड़ा करवाया और बोलने लगा कि तुम अपना बहन को बोलो की मेरे नाम से किया हुआ केस उठा ले। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा। जीजाजी का भाई मिशन शेख अपने कमर से चाकू निकाल कर उसके बाएं ह...