साहिबगंज, दिसम्बर 13 -- राजमहल, प्रतिनिधि।जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये प्लस टू जेके उच्च विद्यालय और प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में शनिवार को परीक्षा आयोजित किया गया। इस दौरान प्लस टू जेके उच्च विद्यालय में 539 परीक्षार्थियों में 297 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 242 अनुपस्थित रहे और प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 382 परीक्षार्थियों में 300 परीक्षार्थी शामिल हुए 82 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया। मौके पर प्लस टू जेके हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अभिजीत कुमार पांडे, राजीव शर्मा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य रीमा पाठक आदि अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...