हापुड़, मई 19 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में थाने के पास दो केंटरों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक केंटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी विक्रम रावत ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 16 मई को उसके पिता जगदीश रावत कैंटर गाड़ी लेकर पटियाला से चैन्नई जा रहे थे । जैसे ही सुबह चार बजे बुलंदशहर हाइवे हाफिजपुर थाने के से पहले पहुंचे तो एक अन्य केंटर चालक ने उसके पिता के केंटर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता के पेट में गंभीर चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी केंटर चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन...