बागपत, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को पिलाना समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने नौ खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए, जबकि दो कुंतल मिलावटी मावा नष्ट कराया। सहायक आयुक्त खाद्य डीपी सिंह के नेतृत्व में बुधवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने बागपत रोड टटीरी के निकट केंटर में ले जाए जा रहे मावे के चार सेंपल लिए। लगभग दो कुंतल मिलावटी मावा नष्ट कराया। इसके बाद टीम ने पिलाना स्थित करमुद्दीन की खोया भट्टी से खोया का एक नमूना संग्रहित किया। पिलाना की ही कुलदीप मिष्ठान भंडार से लौकी बर्फी का एक नमूना लिया। सराय रोड स्थित अन्नु छोले-भटूरे एवं स्वीट्स से मिल्क केक का नमूना लिया। खेकड़ा के बिसन स्वीट्स से बेसन लड्डू का नमूना लिया गया। डीपी सिंह ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए भिजवा दिया गया है। छा...