बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। एसपी अभिनंदन व जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने जिले के छह थानों के प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला है। एसपी अभिनंदन स्तर से जारी आदेश में दो की थानेदारी छीन गई है तो छह को नए थाने की कमान सौंपी गई है। जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने कलवारी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद को थानाध्यक्ष छावनी बनाया गया है। यहां तैनात भानुप्रताप सिंह को परसरामपुर थाने की कमान सौंपी गई है। परसरामपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र चौधरी थाना प्रभारी कलवारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ को कप्तानगंज थाने की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात प्रभारी उपेन्द्र मिश्रा को अपराध शाखा भेज दिया गया है। वहीं यूपी डायल 112 प्रभारी इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय को थाना प्रभारी लालगंज बनाया गया है। कोतवाली के बड़ेवन चौकी प्...