रामपुर, जून 19 -- रामपुर। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बुधवार को विभिन्न कीटनाशी विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापेमारी। मैसर्स नवयुग महिला सहकारी समिति मानकपुर बंजरिया, मैसर्स सुल्तान पेस्टीसाइड मानकपुर बंजरिया, मैसर्स पेस्टीसाइड्स मानकपुर बंजरिया, मैसर्स ग्रीन एग्रीकल्चर स्टोर मानकपुर बंजरिया, मैसर्स आर्य पेस्टीसाइड्स सुरतपुर का निरीक्षण किया। यहां से कीटनाशी के चार नमूने ग्रहीत किए हैं। जिनको परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। इसके अतिरिक्त मैसर्स शारिक एग्री जंक्शन सैदनगर एवं ख्वाजा एग्री जंक्शन सैदनगर पर अनियमितताओं के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार ही कीटनाशी का क्रय करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...