बिहारशरीफ, मार्च 12 -- दो किसानों को दी गयी ट्रैक्टर की चाबी फोटो : बीएचओ चंडी : चंडी में किसान को ट्रैक्टर की चाबी देते बीएचओ पवन कुमार पंकज। चंडी, एक संवाददाता। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल परिसर में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत प्रखंड हार्टिकल्चर पदाधिकारी (बीएचओ) पवन कुमार पंकज ने किसान हरिराय सिंह को ट्रैक्टर की चाबी दी। उन्होंने बताया कि 20 एचपी से कम पावर वाले ट्रैक्टर या पावर टिलर पूरे जिले में तीन किसानों को देने का लक्ष्य था। दो किसान नरसंडा निवासी हरिराय सिंह तथा जगतपुर निवासी अभिषेक राज ने ट्रैक्टर दिया गया है। ट्रैक्टर की कीमत 3.50 लाख है। जबकि सरकार द्वारा एक लाख रुपये का अनुदान दिया गया है। यह ट्रैक्टर बागवानी में मिल का पत्थर साबित होगा। मौके पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल के प्रभारी पदाधिकारी रोहिताश्व कुमार...