चम्पावत, फरवरी 7 -- चम्पावत। कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले जिले के एक-एक महिला व पुरुष काश्तकार को पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्य कृषि अधिकारी धनपत राय ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाना है। बताया कि पुरस्कार कृषि के क्षेत्र में नई किस्में विकसित करने, तकनीक के उपयोग, उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने और उत्पाद के सफल विपणन के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र दस जनवरी तक जमा किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...