काशीपुर, जून 17 -- काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र के दो किसानों के खेत में लगी पानी की मोटर चोर चुरा ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर एक निवासी मलकीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि बीती 12 जून की रात कोई उनके खेत में लगी पानी की मोटर खोलकर फरार हो गया। इसके बाद उसने आसपास के लोगों से जानकारी ली, तो पता चला कि राजकुमार पुत्र करण सिंह निवासी ब्रह्मनगर के खेत से भी कुछ दिन पहले एक मोटर चोरी हुई थी। इसकी उसने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...