बांदा, अगस्त 29 -- बांदा। संवाददाता एसडीएम बबेरू के आदेश पर नायब तहसीलदार मनोहर सिंह की मौजूदगी में डिग्गी पिटवा कर इंडियन बैंक बबेरू ने दो किसानों की 1809536 रुपये की बकाएदारी पर भूमि कुर्क की। रोहिणी उर्फ लल्ला निवासी पल्हरी की बंधक भूमि 7.042 हेक्टेयर और भइयालाल निवासी पल्हरी की 1.9086 हेक्टेयर भूमि बंधक कर कुर्की की कार्यवाही की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...