फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 23 -- फर्रुखाबाद । राजकीय संप्रेक्षण गृह जखा में बंद दो किशोरों के बीमार होने पर लोहिया अस्पताल इलाज के लिए लाए गए। डॉक्टर ने दोनों किशोरी का इलाज किया साथ में आए केयर टेकर गजराज सिंह ने बताया कि एक के गले में दिक्कत है दूसरे को बुखार और खांसी है। दोनों किशोर का उपचार किया गया और संप्रेक्षण गृह में वापस भेज दिया गया। इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अतुल ने बताया दोनों किशोर की जांच लिखी गई है। सुबह ओपीडी में जांच कराने के लिए कहा है। दोनों किशोर को ज्यादा दिक्कत नहीं है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...