समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- रोसड़ा। शहर के दो प्रतिभाशाली किशोर क्रिकेटर श्वेतम और मनदीप ज्ञानी का चयन विजय मर्चेंट अंडर-16 ट्रॉफी के लिए किया गया है। दोनों खिलाड़ी बिहार टीम की ओर से मैदान में उतरेंगे। चयन की जानकारी मिलते ही परिजनों, साथी खिलाड़ियों और शहरवासियों में हर्ष व्याप्त है। कोच सत्यप्रकाश ने बताया कि श्वेतम और मनदीप दोनों लंबे समय से स्थानीय जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में नियमित अभ्यास करते आ रहे हैं। कठिन प्रशिक्षण, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण ने इन्हें यह मुकाम दिलाया है। कोच ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआती दिनों से ही बेहतर तकनीक और खेल के प्रति गहरी समझ दिखाई थी, जिसका परिणाम आज चयन के रूप में सामने आया है। श्वेतम के पिता विकास पूर्वे और मनदीप के पिता मनोज ज्ञानी ने इसे परिवार के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि...