गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- मोदीनगर। थानाक्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी मंगलवार को लापता हो गई। परिजनों ने निशांत निवासी गांव डोलचा थाना बलैनी जिला बागपत के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरु कर दी है। इसके अलावा गोविन्दपुरी कॉलोनी से भी 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने अभिषेक निवासी हनुमानपुरी कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...