नोएडा, नवम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना और बादलपुर कोतवाली क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरियों लापता हो गईं। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। कासना में सुरेंद्र कुमार परिवार के साथ रहते हैं। सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 27 नवंबर से लापता है। वह इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। बादलपुर क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में अनिल कुमार परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 15 नवंबर से लापता है। परिजनों के काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। पिता ने पुलिस से बेटी को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...