गौरीगंज, जून 8 -- मुसाफिरखाना। सर्किल के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो नाबालिग किशोरियों के बहला-फुसलाकर भगाए जाने के मामले प्रकाश में आने पर पीड़ित परिजनों की तहरीर पर संबंधित थानों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। पहला मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र से संबंधित है। जहां एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अपने मायके में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। विवाह समारोह के दौरान सुलतानपुर जनपद के दो युवकों ने उसकी 15 वर्षीय पुत्री और एक अन्य युवती को बहला-फुसलाकर मौके से गायब कर दिया। वहीं दूसरा मामला भाले सुलतान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र का है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि गांव का...