प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी कि छह सितंबर को उसके भाई की 15 वर्षीय बेटी को गांव का ही युवक अपने साथी के साथ बहका फुसलाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी भतीजी का कोई सुराग नहीं लगा। उक्त तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक यादव, उसके साथी विनोद कुमार यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसी तरह कुंडा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी नाबालिग बहन छह सितंबर को संग्रामगढ़ अपने नाना के यहां जाने को कहकर निकली लेकिन रास्ते से लापता हो गई। आशंका है कि कोई अज्ञात युवक बहका फुसलाकर भगा ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...