कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दो किशोरियां लापता हैं। मामले में पीड़ित परिवारों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। करारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि बुधवार को उसकी 17 साल की बेटी संदिग्ध दशा में लापता हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि इलाके के जमदुआ गांव निवासी सुनील कुमार पासी ने बहला-फुसलाकर उसे अगवा कर लिया है। इसी क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति का कहना है कि उसकी भी 17 वर्षीय बेटी नौ सितम्बर से संदिग्ध हाल में लापता है। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि पीड़त परिवारीजनों की तहरीर पर मामले में अपहरण का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...