दरभंगा, दिसम्बर 14 -- गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर बाजार स्थित आभूषण दुकान में हुई लूट का खुलासा कर लिया गया है। ग्रामीण एसपी आलोक कुमार व बिरौल एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लुटेरों के पास से दो किलो चांदी के आभूषण बरामद किये गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने किरतपुर स्थित मनोज साह की आभूषण दुकान को लूटने में शामिल सभी सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गये अपराधी बुधपाल सिंह पिता हुकुम सिंह, वीर सिंह, पिता ओमकार सिंह, निवासी ईशापुर, प्रसादी, पिता दुलार, निवासी मिलकियां, धर्मपाल, पिता थोमा राम, सेवा सिंह, पिता राम सिंह, मंगल सिंह, पिता नारायण सिंह तीनों निवासी बलरामपुर, थाना नगोई, जिला शाहजहांपुर, यूपी व कन्हैया लाल, पिता ओमप्रकाश, निवासी मेहराबाग, थान...