बांदा, दिसम्बर 14 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली पुलिस ने रविवार को एक युवक को दो किलो सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक शिववीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वह सुबह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पचुल्ला पुलिया के पास संदिग्ध हालत में थैला लिए युवक खड़ा मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की और तलाशी ली तो थैले में दो किलो 100 ग्राम सूखा गांजा भरा था। पकड़े आरोपी लुकतरा गांव निवासी शनि उर्फ गोलू पुत्र अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...