देहरादून, नवम्बर 19 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को दो किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बुधवार को लाल पुल से आगे नहर पटरी के पास पुलिस टीम को संदिग्ध अवस्था में एक युवक दिखा। रोककर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग दो किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान मोहित उर्फ काला पुत्र ब्रह्मपाल निवासी पीर वाली गली, आर्य नगर, ज्वालापुर के रूप में हुई। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...