हरिद्वार, दिसम्बर 15 -- ज्वालापुर पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे 2.035 किलोग्राम गांजा, मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। आरोपी को एनडीपीएस ऐक्ट के तहत सोमवार को जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रेल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक समीप पांडेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। रविदास चौक से सेक्टर-2 होते हुए नेहरू युवा केंद्र के पास पहुंचे तो भगत सिंह चौक की ओर से आ रहा बाइक सवार पुलिस को देखकर अचानक मुड़कर भागने लगा। हड़बड़ी में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह मौके पर ही पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से बड़ी मात्रा में गांजा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम तसलीम उर्फ गोलू निवासी डोंगरिला बस्ती ज्वालापुर बताया। आरोपी ने स्वीकारा कि वह गांजा बेचने ...