रामपुर, दिसम्बर 22 -- खाद्य सुरक्षा विभाग के विशेष अभियान में टांडा स्थित जयपाल पुत्र रामपाल की बेकरी केक निर्माण इकाई से केक का एक नमूना लिया गया और लगभग दो किग्रा दूषित केक और अन्य पदार्थों को नष्ट कराया गया। स्वार स्थित एचटी केक बेकर्स से केक का एक नमूना लिया गया। दोनों केक निर्माण इकाईयों में अस्वच्छकर स्थिति में सुधार हेतु कार्यवाही की गई। इस प्रकार खाद्य पदार्थ केक के कुल दो विधिक नमूना संग्रहीत करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किया जाएगा। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, धर्मपाल सिंह, राहुल शुक्ला, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...