चम्पावत, अप्रैल 24 -- लोहाघाट। रोडवेज की बसों का बीच रास्ते में खराब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोहाघाट से पोंटासाहिब जा रही बस दो किमी दर अक्कलधारे के पास खराब हो गई। यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया। बुधवार को पोंटासाहिब जा रही लोहाघाट डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 4218 बस स्टेशन से करीब दो किमी दूर अक्कलधारे के पास खराब हो गई। इससे बस में सवार 25 यात्रियों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर रोडवेज के एसएसआई अब्दुल अलीम खान ने बताया कि पोंटासाहिब को निकली बस में तकनीकि खराबी आ गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...