प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। फाफामऊ पुल के पांच एक्सपेंशन ज्वाइंट व बेयरिंग बदलने के लिए एक सितंबर से होने वाले मरम्मत कार्य से हजारों लोगों का रोजमर्रा जीवन प्रभावित होगा। ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने भले ही शास्त्री पुल, सहसों से होकर फाफामऊ जाने का वैकल्पिक मार्ग दिया है लेकिन फाफामऊ बाजार से लेकर पुल पार तेलियरगंज बैरियर तक करीब दो किमी का रास्ता तय करने में जनमानस का पूरा दिन निकल जाएगा। पुल पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित किए जाने से फाफामऊ की ओर स्थित स्कूलों का प्रबंध तंत्र परेशान हैं। पुल से लेकर फाफामऊ बाजार की दूरी करीब दो किमी है। हजारों लोगों को दो किमी के 15 दिनों के सफर में वैकल्पिक मार्ग से 35 से 40 किमी दूरी तय करना पड़ेगा। गुरुकुल मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे शहर से ...