रुडकी, नवम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार देर शाम को पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को आपस में गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि सोमवार ग्राम लाठरदेवहुण निवासी शेखर व शाहरूख दोनों गांव में सड़क पर ही खड़े होकर आपस में गाली गलौज व मारपीट कर झगड़ा कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा झगड़ा कर रहे उक्त दोनों लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा समझाने पर भी यह दोनों नहीं समझे। जिसके बाद दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई। यहां दोनों का शांतिभंग में चालान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...