बक्सर, अक्टूबर 14 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर व राजपुर विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ। प्रत्याशियों के इंतजार के दिन भी कर्मी से लेकर अधिकारी तक बैठे रहे। हालांकि दो एनआर कटा है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार एक प्रत्याशी अपने दल-बल के साथ नामांकन करने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन, कागजात पूरा नहीं होने के कारण उनका नामांकन नहीं हो सका। वहीं दूसरी ओर नामांकन के अंतिम तिथि में महज तीन दिन ही बचा है। दो प्रमुख घटक एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी की घोषणा अब तक नहीं हो पायी है। बसपा, जनसुराज और आप सहित कुछ अन्य पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषणा की। लेकिन, इन पार्टियों के प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयार कर रखी है। सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया ...