शामली, मई 19 -- हाईवे पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। रविवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रामड़ा बाईपास चौराहा हाईवे पर एक कार कट क्रॉस कर रही थी। तभी हाईवे पर तेजगति से जा रही दूसरी कार की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि एक कार सवार कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें निजी डॉक्टर के यहां ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...