बगहा, जून 13 -- नरकटियागंज। लापरवाही एवं कार्यों में शिथिलता बरतने पर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत दो कार्यपालक सहायकों से बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने शो कॉज किया है। बीडीओ ने बताया कि पंचायतों में महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान आवास योजना के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में लापरवाही एवं कार्यालय में ससमय उपस्थित नहीं रहने को लेकर कार्यपालक सहायक मो.नुरुल्लाह व दिव्या कुमारी से शो-कॉज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध कार्यालय ससमय नहीं आने की भी शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों के खिलाफ करवाई के लिए लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...