गोरखपुर, नवम्बर 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता बिजली निगम में कार्यरत दो कार्यकारी सहायक राहुल गौड़ और पवन कुमार यादव को मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने कार्य में शिथिलता और लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया। बता दें कि मुख्य अभियंता कार्यालय से विद्युत वितरण मंडल प्रथम व द्वितीय के कार्यालय में कार्यरत कार्यकारी सहायकों से तीन दिनों के अंदर आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। आरोप है कि कार्यकारी सहायकों ने बार-बार कहने पर भी सूचना उपलब्ध नहीं करवाया। इसको लेकर मुख्य अभियंता ने कार्यकारी सहायकों पर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...