कौशाम्बी, मई 22 -- विकास खंड मूरतगंज क्षेत्र की दो आंगनबाड़ी कार्यकित्रयों को गुरुवार को सेवा पूर्ण होने पर ब्लॉक के परियोजना कार्यालय में विदाई दी गई। इस मौके पर उन्हें उपहार आदि देते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की गई। ब्लॉक क्षेत्र के कशिया पूरब गांव में तैनात रहीं कुसुम देवी और सैयद सरावां की निगहत फातिमा 62 वर्ष की उम्र पूरी होने पर गुरुवार को ब्लॉक स्थित सीडीपीओ कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। मूरतगंज बाल विकास परियोजना अधिकारी केसरी यादव ने दोनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...