लखनऊ, जनवरी 20 -- पीजीआई इलाके में मंगलवार शाम एक महिला डॉक्टर की कार से टकरा कर आगे चल रही कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। एयरबैग खुलने से दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के मुताबिक पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 12 के पास डॉ. निधि की कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार से भिड़ गई। जिससे कारें पेड़ से भिड़ गई। दी। दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। उनके एयरबैग खुल गए। जिससे दोनों वाहनों के चालक बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...