रुद्रप्रयाग, जून 8 -- काकड़ा बाईपास पर शनिवार रात को कुछ अराजक तत्वों ने दो कारों के शीशे तोड़ दिए। दोनों कारें अलग-अलग जगह पर खड़ी थी। गुप्तकाशी-काकड़ा बाईपास के नमोली गांव में सड़क किनारे खड़ी कार के दो बांई ओर के व एक पीछे का शीशा शरारती तत्वों ने तोड़ दिए। बताया गया कि कार मालिक नोएडा में रहते हैं और अपने घर नमोली देव कार्य के लिए घर आये थे। दूसरी कार फली पसालत के निर्वतमान ग्राम प्रधान हरीश तिवारी की थी। जिसका आगे पीछे दोनों शीशे व एक बांई ओर का शीशा तोड़ दिया। दोनों कार मालिकों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अराजक तत्वों की खोजबीन शुरू कर दी है जबकि जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...