बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोहसराय हॉल्ट के पास गुरुवार की रात दो कारों के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी। एक कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। दोनों कारों में सवार लोग बाल-बाल बच गये। स्थानीय लोगों की माने तो तेज रफ्तार कार पहले बिजली के खंभे से टकरायी, फिर दूसरी कार से टकरा गयी। कार का एयरबैग खुलने से चार लोग बच गये। बताया जाता है कि उसमें सदर अस्पताल के चिकित्सक सवार थे। थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि कार के चालक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...