गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में के्रटा कार से आए बदमाशों ने नौ मार्च की देर रात घर के बाहर खड़ी कार के चारों पहिये चोरी कर लिए। इसी प्रकार चोरी की एक और घटना बताई गई है। पौने घंटे के अंतराल और महज 100 मीटर की दूरी पर दोनों घटनाऐं अलग-अलग चौकी क्षेत्र में होना बताया गया है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। करनगेट चौकी क्षेत्र में विनीत गोयल परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह राष्ट्रीय बजरंग दल व अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष हैं और लाजपतनगर में गोयल बुक स्टोर के नाम से कारोबार करते हैं। विनीत गोयल ने बताया कि नौ मार्च को चोरों ने घर के बाहर खड़ी उनकी एलीवेट कार से चारों पहिए चोरी कर लिए। उन्होंने कार रात लगभग 12 बजे खड़ी की थी और सुबह लगभग साढे तीन बजे चोरी की घटना हो गई। ...