बस्ती, जुलाई 30 -- रूधौली। थानाक्षेत्र के रुधौली-बांसी मार्ग पर तीन कारों की आपस में टक्कर हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने तीनों को रेफर कर दिया। वहीं मौके पर एक बिजली का पोल भी टूट गया। पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थनगर से आ रही कार सड़क किनारे खड़ी दो कारों में टक्कर मार दी। खड़ी कार में मनीष और हरेंद्र मेहनुआ थाना खेसराहा जनपद सिद्धार्थनगर बैठे थे। टक्कर मारने वाली कार के चालक मोती गुप्ता निवासी रूधौली घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों कारें पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...