अलीगढ़, नवम्बर 19 -- दो कारों की भिड़ंत में युवक की मौत n लोधा में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पास हुई दर्दनाक दुर्घटना n दो वर्ष पूर्व हुई थी आदेश की शादी, पांच माह का है एक मासूम लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के समीप मंगलवार की सुबह करीब सात बजे दो तेज रफ्तार कारों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि कारों में बैठे अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनको पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। थाना जवां क्षेत्र के गांव जवां सिकन्दरपुर निवासी आदेश कुमार (31) पुत्र भीकम सिंह अपने गांव से कार में सवार होकर बल्लभगढ़ जा रहे थे। कार में उसके साथ दिल...