फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- शिकोहाबाद के थाना क्षेत्र के मैनपुरी रोड स्थित रामनगर के पास दो कारों की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। हादसे से मैनपुरी रोड पर अफरा तफरी मच गई। रविवार की दोपहर में एक कार मैनपुरी से शिकोहाबाद की ओर आ रही थी। जब कार मैनपुरी रोड स्थित रामनगर के पास पहुंची ही थी कि तभी सामने से आती हुई कार से टक्कर हो गई। हादसा होते ही कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया। घायल हुए लोगों में प्रवाल प्रताप पुत्र अमरेंद्र, अमरेंद्र पुत्र महेश, ऊषा पत्नी अमरेंद्र निवासी मथुरा नगर फिरोजाबाद है। वहीं दूसरी कार सवार के घायल मेडिकल कॉलेज चले ...